DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून: टपकेश्वर मंदिर के पुजारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप, मंदिर किया गया बंद

आम लोग, डॉक्टरों, मंत्रियों यहां तक की पुलिसकर्मियों के बाद अब मंदिरों के पुजारियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है।

ताजा मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है। जहां देहरादून के प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंदिर के पुजारी के कोरोाा पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद मंदिर को बंद कराया गया है। वहीं मंदिर के महंत कृष्ण गिरी महाराज ने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर बंद किया गया है।

मंदिर के महंत कृष्ण गिरी महाराज श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर न आएं। घर पर रहकर ही पूजा करें। इससे पहले अभी तक मंदिर समिति मन्दिर बंद होने के पीछे गणेश विसर्जन के कारण लोगों की उमड़ रही भीड़ को बताती रही, जिस कारण काफी असमंजस की स्थिति बनती रही। हालांकि, अब मंदिर समिति के आधिकारिक पुष्टि के बाद स्थिति साफ हो गई।

आपको बता दें, पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में राज्य में 495 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, 495 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,124 पहुंच चुका है। जबकि, आज 459 मरीज स्वस्थ भी हो हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *