नैनीताल में लौटी रौनक, पार्किंग फुल, वीकेंड के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग
कोरोना काल के बीच उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में रौनक लौट आई है। अनलॉक 4 शुरू होते ही नैनीताल में भी सैलानियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है।
लॉकडाउन के बाद ये पहली बार है कि इतनी ज्यादा संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। इसके चलते पार्किंग तक फुल हो गई है। वहीं, अगले महीने के पहले वीकेंड के लिए कई होटल अभी से पैक हो गए हैं। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी भी सैलानियों से गुलजार होने लगी है। अगले वीकेंड के लिए मसूरी के होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है।
आपको बता दें, रविवार को चटख धूप खिली तो नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने बोटिंग कर जमकर मौज मस्ती की। सुबह से ही माल रोड, पंत पार्क, स्नोव्यू, चिड़ियाघर आदि स्थानों पर सैलानियों की चहलकदमी बनी रही। पार्किंग में भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक वाहन नजर आए।