Indiaउत्तर प्रदेश

गाजीपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 250 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मनारपुर भंवरी स्थित पंचायत भवन में रविवार को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अपना हेल्थ केयर क्लिनिक, गंगा विहार कॉलोनी, कैथवलिया आलमपट्टी द्वारा आयोजित किया गया था।

शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग, हृदय रोग, त्वचा रोग और सामान्य बीमारियों से संबंधित मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया।

डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम रही मौजूद

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. नूरी अहमदी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ. आर. के. पाठक (जनरल फिजिशियन) की निगरानी में शिविर संचालित हुआ। इनके अलावा टीम में शामिल थे:

  • डॉ. ए. के. त्रिपाठी – हृदय रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. नवीन त्रिपाठी – जनरल फिजिशियन
  • डॉ. हाजी इश्तियाक अहमद – त्वचा रोग विशेषज्ञ
  • डॉ. सादिया फातिमा – महिला रोग विशेषज्ञ
  • प्रतिमा यादव और बबीता सेठ – काउंसलर

शिविर में उपस्थित मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं पर डॉक्टरों से परामर्श लिया और उन्हें उचित सलाह एवं उपचार दिया गया।

 मुख्य अतिथि अब्बासी साहब ने किया शिविर का उद्घाटन

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अब्बासी साहब ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राकेश यादव रोशन, सुनील यादव और वसीम रजा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इन सभी ने समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत और लोगों में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया।

(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इज़हार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *