गाजीपुर: बोलेरो की हाईटेंशन पोल से टक्कर, कामाख्या धाम दर्शन के लिए आए श्रद्धालु घायल
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील अंतर्गत गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन हाईटेंशन विद्युत पोल से टकरा गया, जिससे वाहन में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
दर्शन के लिए आए थे कामाख्या धाम
बताया जा रहा है कि बिहार के उन्नाव जिले से श्रद्धालु मां कामाख्या धाम मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। बोलेरो जैसे ही करहिया गांव के समीप पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर हाई वोल्टेज बिजली के खंभे से जा टकराई।
हादसे में चालक सुभाष, सविता देवी (पत्नी राजेश गुप्ता), मीना देवी (पत्नी अनिल गुप्ता), सनोली कुमारी और काजल गुप्ता (पुत्री मुन्ना गुप्ता) गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट)