उत्तर प्रदेश

गाजीपुर: उसिया गांव में बिजली का तार गिरने से मची अफरा-तफरी, स्कूल के पास टला बड़ा हादसा

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: सेवराई तहसील के उसिया गांव में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह करीब 9 बजे गांव के मुख्य रास्ते पर स्थित रेलवे फाटक और पानी टंकी के बीच तीन अलग-अलग जगहों पर बिजली के तार अचानक टूटकर नीचे गिर गए। गिरते ही तारों में तेज धमाके के साथ आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

गनीमत रही कि यह हादसा सुबह 8 बजे के बजाय 9 बजे हुआ, वरना यहां से गुजरने वाले स्कूल और मदरसे के बच्चे इसकी चपेट में आ सकते थे।

बाइक और दुकान का शेड जलकर क्षतिग्रस्त

हादसे के दौरान बिजली का तार मदरसे के पास खड़ी बाइक पर गिरा, जिससे बाइक का हिस्सा जल गया। वहीं, एक अन्य तार पास की दुकान के टीन शेड पर गिरा, जिससे शेड में भी आग लग गई। चारों तरफ धुआं फैल गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।

लापरवाही का आरोप, विभाग से नहीं मिला कोई जवाब

ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी कई बार बिजली के तार गिर चुके हैं। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

हादसे के बाद न्यूज़ नुक्कड़ की टीम ने जब एक्सईएन और एसडीओ से बात करनी चाही तो दोनों अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता दोनों साफ झलक रही है।

स्कूल जाने वाले बच्चों की जान खतरे में

जिस मार्ग पर बिजली के तार गिरे, वहीं पास में दो मदरसे और एक गर्ल्स स्कूल भी है। अगर तार सुबह 8 बजे गिरते, तो वहां से गुजर रहे छात्र-छात्राएं इसकी चपेट में आ सकते थे।

ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में जर्जर हो चुके बिजली के तारों को तुरंत बदला जाए ताकि भविष्य में कोई जानलेवा हादसा न हो।

(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *