गाजीपुर: दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष दिनेश अकेला के नेतृत्व में दिलदारनगर जंक्शन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव से मुलाकात कर रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दिलदारनगर स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई।
यात्रियों और व्यापारियों की समस्याएं उठाई गईं
ज्ञापन में बताया गया कि दिलदारनगर से सुबह और शाम ताड़ीघाट जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को गाजीपुर सिटी तक विस्तार देने की जरूरत है। इसके साथ ही विक्रमशिला एक्सप्रेस, पटना-गोमती नगर वंदे भारत, अर्चना एक्सप्रेस (पटना-जम्मू तवी), पूर्वा एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव दिलदारनगर जंक्शन पर अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष दिनेश अकेला ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत दिलदारनगर जंक्शन का विकास तो किया जा रहा है, लेकिन लंबी दूरी और महत्वपूर्ण ट्रेनों का यहां ठहराव न होने से स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए मुगलसराय, वाराणसी या बक्सर जाना पड़ता है, जबकि दिलदारनगर जंक्शन खुद एक प्रमुख स्टेशन है जहां दूर-दराज से यात्री आते हैं।
उन्होंने कहा कि यह मांग पूरी तरह जनहित में आवश्यक है और इसके लागू होने से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार को भी गति मिलेगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मुन्ना रौनियार, सुदामा गुप्ता, वसीम राइनी, गणेश रौनियार, सुधाकर तिवारी, गोलू गुप्ता और सोनू राय समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।
(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)