गाजीपुर: रेलवे की लापरवाही से अंधेरे में डूबा उसिया खास हाल्ट, सफाई व्यवस्था भी चरमराईफोटो: सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में उसिया खास हाल्ट, जो कि दिलदारनगर जंक्शन और भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच है, के आधे प्लेटफार्म पर पिछले कई महीनों से लाइट की व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म पर लगे कुछ लाइट्स बंद हैं, काम नहीं कर रही हैं, जिससे रात में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जोखिम बना हुआ है।

ग्रामीणों और यात्रियों का कहना है कि रात में अंधेरे में ट्रेन से उतरने-चढ़ने में डर लगता है और किसी आकस्मिक घटना के होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी होने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

गंदे शौचालय और सफाई का अभाव

डाउन प्लेटफार्म पर निर्मित शौचालय की स्थिति भी बेहद खस्ता है। सफाई-व्यवस्था अभावित होने के कारण शौचालय जाम हो गया है, बदबू विकराल है और यात्री इसमें जाने से बच रहे हैं। महिलाओं को विशेष रूप से खुले में जाना पड़ने की मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है। यह रेलवे स्टेशन की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी को दर्शाता है।

स्थानीय आबादी की शिकायत और लापरवाही

वहां के निवासी और आसपास के गांवों से आने-जाने वाले यात्री कई बार रेलवे अधिकारियों और हाल्ट कर्मचारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों को ऐसा लगता है कि रेलवे प्रशासन इस हाल्ट की उपेक्षा कर रहा है और शायद बड़ी घटना होने तक इंतजार किया जा रहा है।

क्यों जरूरी है तत्काल सुधार?

  • यात्रियों के गुजरने का सार्वजनिक स्थल है। प्रकाश का अभाव सुरक्षा को ख़तरे में डालता है।
  • शौचालय, सफाई-सूखा उपकरण यात्रियों की स्वच्छता व सम्मान के लिए अनिवार्य हैं।
  • रेलवे अधिष्ठापन की जिम्मेदारी है कि यात्रियों को सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा मिले।
  • अगर किसी दुर्घटना या अपराध की घटना हुई, तो यह रेलवे प्रशासन की जवाबदेही होगी।

मांगें क्या हैं?

  • हाल्ट के सभी प्लेटफार्मों पर तुरंत कार्यरत प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  • शौचालय को तात्कालिक रूप से सफाई-निर्मलता के अंतर्गत लाया जाए और नियमित रख-रखाव हो।
  • रेलवे स्टाफ एवं जिम्मेदार अधिकारी नियमित निरीक्षण करें और यात्रियों की शिकायतों को रिकॉर्ड और समाधान करें।
  • स्थानीय यात्रियों और ग्रामीणों को इस हाल्ट के सुधार में सहभागी बनाया जाए ताकि स्थिति में निरंतर सुधार हो।

(न्यूज़ नुक्कड़ के लिए गाजीपुर से इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *