Newsउत्तर प्रदेशराजनीति

राहुल गांधी ने रायबरेली में पीएम से पूछे वो तीन सवाल, जिसका 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी पीटते थे ढोल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सभाओं में पीएम मोदी उनकी सरकार और बीजेपी को देश से जुड़े असल मुद्दों पर घेर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं।

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और उनकी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, “देश का एक युवा आज ये नहीं कह सकता कि हां चौकीदार ने मुझे नौकरी दी है। देश में बेरोजगारी का स्तर 45 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर है। देश के 70 साल के इतिहास में किसी भी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसा बेवकूफी भरा कदम नहीं उठाया।”

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज उन मुद्दों की बात अपने भाषणों में नहीं कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर साल बीजेपी ने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज बीजेपी उसका जिक्र तक नहीं करती।

राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने 5 सालों तक झूठ बोला है। अपने भाषणों में अब वो रोजगार की बात नहीं करते। वो किसानों की बात नहीं कते  देश की जनता के खातो में 15 लाख रुपये डालने की बात नहीं करते। पीएम मोदी टेलीप्रॉटर पर लिखा हुआ भाषण पढ़ते हैं, जो नियंत्रित होता है। अब बदलाव का समय आ गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *