Indiaउत्तर प्रदेश

गाजीपुर: उसिया गांव के प्रधान शम्स तबरेज खान को मिला प्रतिष्ठित सम्मान, विकास कार्यों की हुई सराहना

गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील क्षेत्र के उसिया ग्राम पंचायत भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर देश की प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी ‘अल्ट्राटेक’ द्वारा ‘यशस्वी प्रधान स्पर्धा’ के तहत ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान उर्फ ‘पिंटू’ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश से 600 प्रधानों का हुआ चयन

सीमेंट कंपनी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 600 ग्राम प्रधानों का चयन किया था। इनमें गाजीपुर जिले से 36 प्रधान शामिल हुए, जबकि भदौरा ब्लॉक से सिर्फ उसिया ग्राम पंचायत के प्रधान शम्स तबरेज खान को यह सम्मान मिला।

विकास कार्यों की गुणवत्ता पर आधारित सम्मान

यह सम्मान उन प्रधानों को दिया गया है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में गांव के विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कंपनी की सर्वे टीम ने पहले उसिया गांव का दौरा किया और वहां किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने के बाद शम्स तबरेज खान को “सर्वश्रेष्ठ ग्राम प्रधान” की श्रेणी में चुना गया।

ग्राम प्रधान ने गांववासियों को समर्पित किया सम्मान

सम्मान मिलने के बाद ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान ने कहा, “यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि पूरे उसिया गांव का है। गांववासियों ने मुझे मौका दिया, जिससे मैं गांव के विकास कार्यों को आगे बढ़ा पाया। यह उपलब्धि मैं अपने गांव के लोगों को समर्पित करता हूं।”

समारोह में ग्रामीणों की रही मौजूदगी

सम्मान समारोह में नौशाद खान, सचितानंद पांडेय, हसनैन खान, आफताब खान, राकेश, तारूफ खान और माजिद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने ग्राम प्रधान को सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की और इसे पूरे गांव की उपलब्धि बताया।

(गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *