IndiaNewsउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के दिलदार नगर थाना इलाके में एक शख्स की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति की हत्या से हड़कंप मच गया।

45 साल एक व्यक्ति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यह मामला दिलदार नगर थाना क्षेत्र के फूली ग्राम पंचायत अंतर्गत शेरपुर गांव का है। मुसहर बस्ती के पूरब गेहूं के खेत में जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद पुर निवासी बदरे आलम खान 45 वर्ष पुत्र मोहम्मद मोबीन खान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। परिवार वालों ने बताया कि बदरे आलम के मोबाइल पर रात करीब 9:00 बजे किसी का फोन आया इसके बाद वह बाइक से घर से निकल गए। घंटे बाद घर नहीं पहुंचने पर स्वजन को चिंता सताने लगी। स्वजन ने पुणे ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उनका कहीं अता-पता नहीं चलने पर उन्होंने जमानिया कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इस बीच कुछ युवकों को बुधवार की भोर में शेरपुर से कतार देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर गेहूं के खेत में एक बाइक के पास खून से लथपथ शव दिखाई दिया। लोगों ने 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। इधर शव मिलने की सूचना पाकर बदहवास पर्यंत रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने उसकी पहचान बदरे आलम के रूप में की। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदरे आलम को किसी धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की गई है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूचना मिलने के बाद एसपी राम बदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बदरे आलम के चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से वार किया गया था। खबरों के मुताबिक, पोखरे के पट्टे की विवाद में बदरे आलम की हत्या की गई है। बदरे आलम की पत्नी तमन्ना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के पूर्व प्रधान पति अब्बास और उनके पुत्र भांजा द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत जमानिया पुलिस और एसपी को पत्र देकर अवगत भी कराया गया था अगर पुलिस मामले को गंभीरता से संज्ञान में ली होती तो शायद यह हत्या नहीं होता।

मोहम्मद पुर गांव निवासी बदरे आलम की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके मोबाइल को कब्जे में लेकर सर्विलांस के सहारे हत्यारों तक पहुंचने में जुट गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर रात 9:00 बजे बदरे आलम के मोबाइल पर किसका फोन आया था और वह घर से किससे मिलने जा रहे थे। बुधवार की सुबह फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया।

(न्यूज़ नुक्कड़ के लिए यूपी के गाजीपुर से इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *