उत्तर प्रदेश: मुस्लिम युवक के माथे पर सलाखों से दागकर लिख दिया ‘जय भोलेनाथ’, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के बरेली में मांसिक रूप से कमजोर युवक के साथ बेरहमी की गई है।
मांसिक रूप से कमजोर युवक दानिश के माथे पर गर्म सलाखों से जय भोलेनाथ लिख दिया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। नीचे दिए गए वीडियो लिंक में आप देख सकते हैं।
पीड़ित दानिश के परिजनों ने बताया कि शादाब नाम के युवक ने दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिख दिया। जैसे परिजनों ने देखा उन्होंने हंगाम शुरू कर दिया। युवक की परिजन महिला ने बताया कि जिसने ऐसी हरकत की वह उनका रिश्तेदार है।