यूपी: ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 4 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, 10 घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क हादसे में चार कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है और 10 कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ये हादसा सैंया थाना इलाके में हुआ है। खबरों के मुताबिक, इरादतनगर से ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर 40 ग्रामीण कासगंज के सोरों में कावड़ लेने जा रहे थे। इसी दौरान जोनई मोड़ पर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में NH-94 पर कांवड़ियों के वाहन पर गिरी चट्टान, सड़क पर बिछी लाशें!
स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। 10 घायलों में से 8 की हालत बेहद गंभीर है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की जनता को बड़ी सौगात इन 17 शहरों की अब चमकेगी सूरत, 4200 करोड़ रुपये मंजूर
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को राष्ट्रपति ने दी बड़ी सौगात, इस बिल पर लगाई मुहर
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में जनता को कई सौगात, सिर्फ 7 प्वाइंट में समझिए आपके लिए क्या फैसला लिया