उत्तर प्रदेश: गाजीपुर जिले के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ने मनाया होली मिलन समारोह
महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह का यह आयोजन लहुरी काशी पैलेस चंदन नगर के बड़े हाल में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आत्मीय मिलन को संपन्न किया गया। तथा उपस्थित सदस्यों को सदस्यता परिचय पत्र वितरित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
इस अवसर पर पवित्र होली के होली मिलन पर सभी तहसीलों के अध्यक्ष महामंत्री और सदस्यगण उपस्थित रहे। उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने विचारों को इस पवित्र होली मिलन समारोह में व्यक्त किया। कोई ब्रज की होली का बखान करते नहीं थके तो कई भक्त प्रह्लाद को अग्नि में लेकर होलिका बैठ गयी ताकि प्रहलाद जल जाए और मेरे भैया इस लोक के भगवान हो जाएं या लोग मेरे भाई हिरण कश्यप को ही भगवान मानने लगे परंतु ऐसा हुआ नहीं ? स्वयं होलीका ही जल गई और प्रहलाद अग्नि से नारायण नारायण कहते हुए निकल आए तथा सारा अग्नि फूल बन गया।
होली मिलन समारोह मे प्रांतीय अध्यक्ष हरिनारायण यादव, संगठन मंत्री इंद्रजीत सिंह, उग्रसेन सिंह, अजीत विक्रम, चिंतामणि पांडे, नीरज यादव, विनोद यादव, घनश्याम सिंह, सुनील वर्मा, बिलाल, छोटू यादव, गुड्डू यादव, दुर्गेश कुमार, रजनीश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, आनंद कुमार, अमन चौधरी, राजू पांडे, आशुतोष आनंद, कपिलदेव राय, पवन मिश्रा, शुभम मोदनवाल, ओमप्रकाश, शिवम यादव, बृजेश कुमार, संगम रोशन, सोमनाथ सिंह यादव, दूधनाथ सिंह, संजय कुमार गुप्ता, नियाज अहमद, आशीष गुप्ता, राजेश यादव, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, फजल अहमद, मोहम्मद आरिफ, मनीष कुमार भारद्वाज, अंगारा लाल, सत्यानंद स्वामी, रविंद्र सिंह यादव, दिनेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, रमेश चंद गुप्ता, श्रीकांत विश्वकर्मा, कृपा शंकर यादव, अरविंद चौहान, शौकत खान, कमलेश यादव, राजीव कुमार पांडे, प्रियंका सिंह, पवन यदुवंशी, शुभम कुमार मोदनवाल, रमेश यादव, गोपाल जी पांडे, संतोष कुमार वर्मा, प्रतीक राय, इंद्रपाल सिंह, डॉक्टर विजय सिंह यादव, झूलन सिंह यादव, हसन इकबाल रिजवान अंसारी, राम अवध, दिनेश कुमार, त्रिलोकीनाथ रोशन चौरसिया, सुरेश चंद पांडे, विजय कुमार यादव, आलोक कुमार चौबे, अमित उपाध्याय, प्रदीप दुबे सुनील दुबे, रामअवतार मित्र, प्रशांत तिवारी, विकास बरनवाल, आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
(गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)