IndiaNewsउत्तर प्रदेश

UP Board Result: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने रिज्लट घोषित कर दिया है।

12वीं कक्षा में तनु तोमर और 10वीं कक्षा में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है। 10वीं क्लास टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी को 97.17 फीसदी नंबर मिले हैं। शिवम ने 97 फीसदी अंकों के साथ 10वीं क्लास में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83 फीसदी अंकों के साथ 10वीं क्लास में तीसरा स्थान हासिल किया है। 10वीं क्लास में 80.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं क्लास में 70.06 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

12वीं क्लास में तनु तोमर ने 97.83 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर 97.2 फीसदी अंकों के साथ भाग्यश्री हैं। वहीं 94.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर अकांक्षा हैं।

छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in आ फिर upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्द देखने का तरीका बेहद आसान है।

छात्र ऐसे देखें UP Board 10th और 12th का रिजल्ट:

पहला कदम: छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

दूसरा कदम: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं या 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें।

तीसरा कदम: अपना रोल नंबर सबमिट करें।

चौथा कदम: रोलंबर सबमिट करते ही आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

पांचवां कदम: वेबसाइट से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी निकाल सकते हैं।

UP Board Website
यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने पर ये पेज दिखेगा

अगर आपको लगता है कि आपकी कॉपी सही से चेक नहीं हुई या आपको कम नंबर हैं मिले हैं तो आप पुनर्मूल्यांकन  के लिए आवेदन कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक, एक विषय के पेपर का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा में करीब 32 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 12वीं के लिए 26 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *