उत्तराखंड में कोरोना की किलर रफ्तार जारी, विदेशी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप
देशभर के दूसरे राज्यों की तरफ ही उत्तराखंड में भी कोरोना की किलर रफ्तार जारी है। प्रदेश में मंगलवार को 78 नए कोरोना के केस सामने आए हैं।
इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3686 पहुंच गया है। राजधानी देहरादून में एक दिन में 12 नए केस सामने आए। वहीं हरिद्वार जिले में 22, पौड़ी गढ़वाल में 3, टिहरी गढ़वाल में 5, उधम सिंह नगर में 34 और उत्तरकाशी से 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच राहत की बात ये रही कि 68 लोग कोरोनान को मात देकर अस्पताल से घर पहुंचे। उत्तराखंड में अब तक कुल 2867 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरना से मंगलवार को एक 37 साल की महिला की मौत हो गई।
विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश में ठहरी जर्मनी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वो तपोवन के स्विस कॉटेज में ठहरी हुई थी। विदेशी महिला के कोरोना संक्रमित मिलने पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। महिला के साथ-साथ हिमाचल का रहने वाला एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। महिला में कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया है। साथ ही उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। वो जिस कॉटेज में ठहरी थी. उसे भी सील कर दिया गया है। उसके साथ ठहरे दूसरे विदेशी नागरिकों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है।