उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच थराली में कृषि विभाग की अच्छी पहल
कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे ज्यादार कारगार अगर कुछ है तो वो है बचाव। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लोगों को इस वायरस से बचाव के तरीके बता रही हैं और मास्क पहनने के साथ वक्त-वक्त पर सैनेटाइजर से हाथ साफ करने पर जोर दे रही हैं।
कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं तो लोगों को सैनेटाइजर के साथ मास्क उपलब्ध करा रही हैं। ताकि लोगों के पास इसकी दिक्कत ना हो। उत्तराखंड के थराली के चौणडा ग्राम में कृषि विभाग ने लोगों को मास्क और सैनेटाइजर बांटा। विभाग की तरफ गांव वालों को रासायनिक उर्वरक भी बांटे गए और कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताए गए।
इस मौके पर थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने लोगों से इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा। लोगों से बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक मुन्नी देवी शाह ने कोरोना संकट में ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन मुश्किल वक्त में ग्राम प्रधान बेहतरीन काम कर रहे हैं।
थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट