स्पेशल: उत्तराखंड के हर नागरिक को मिल रहा फ्री इलाज, पढ़िए त्रिवेंद्र सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं में कितना सुधार?

केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद से उसकी प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए उसने आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की ताकि हर गरीब को बेहतर इलाज मिल सके। केंद्र के नक्शेकदम पर चलते हुए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया है। केंद्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लॉन्च की। 23 सितंबर 2018 में लॉन्च की इस योजना में केंद्र के पांच लाख 23 लोगों को कवर करने के अलावा 10 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों को कवर किया है। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना उन परिवारों को कवर करता है, जिन्हें पीएम-जय के तहत कवर नहीं किया गया था।

योजना में अतिरिक्त 10.4 शामिल हैं पीएम-जेएवाई के तहत उन परिवारों के समान ही लाखों परिवार हैं, जो उत्तराखंड राज्य की पूरी आबादी को कवर करते हैं। योजना के तहत हर परिवार 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकता है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जो अपने नागरिको को इस तरह की कैशलेस इलाज की सुविधा दे रहा है। त्रिवेंद्र सरकार का उद्देश्य है नागरिक स्वस्थ रहेगा..तभी प्रदेश तरक्की करेगा।

उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्राथमिकता रही है। इसी का नतीजा है कि पिछले ढाई सालों में प्रदेश में गुणात्मक सुधार आया है। राज्य में सरकारी चिकित्सालयों को Indian Public Health Standards के मानक अनुसार सृदृढ़ किया गया। अब राज्य के सभी जिला अस्पतालों में ICU की सुविधा है। जिनका विस्तार उप-जिला और बेस अस्पतालों तक किया जा रहा है।

साथ ही प्रदेश के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में गैर संचारी रोगों की निशुल्क जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है। योजना के तहत अब उत्तराखंड में सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को 2022 तक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा हर्रावाला में 106 करोड़ रुपये से 300 बेड का शकुन्तला रानी सरदारी मैटरनिटी व कैंसर चिकित्सालय के निर्माण शुरू हुया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: