एडवेंचर स्पोर्ट्स में है दिलचस्पी तो उत्तराखंड आपका इंतजार कर रहा
उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे और आपकी एडवेंचर स्पोर्ट्स में रूचि है तो आपके लिए अच्छी खबर है।
ऋषिकेश में जल्द ही एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है। एडवेंचर टूरिस्ट स्पॉट गुलजार होने लगे हैं। जबकि ऋषिकेश के शिवपुरी में रिवर राफ्टिंग अचानक आकर्षण का केंद्र बन गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना से बचाव के उपायों पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। गाइडलाइन के मुताबिक एडवेंचर कंपनियां, टूर ऑपरेटर्स को रिवर राफ्टिंग समेत वाटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज के दौरान यूज होने वाले इक्विपमेंट को सेनेटाइज करना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, शील्ड और हैंड वॉश जैसे नियमों का जरूरी ध्यान रखना है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पूरी तरह से चौपट हुई टूरिज्म इंडस्ट्री को वापस ट्रैक पर लाने केल लिए सरकार ने कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों में ढील दी है, ताकि लोग फिर उत्तराखंड घूमने आएं। इसके लिए बकायदा नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। अब पर्यटक बिना कोरोना की जांच कराएं उत्तराखंड आ सकेंगे। खबरों के मुताबिक स्विमिंग पूल्स को चलाने की अभी भी इजाजत नहीं मिली है, लेकिन वॉटर स्पोट्र्स, ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, एरो स्पोर्ट्स और कैंपिंग को इजाजत मिल गई है।