वीडियो: केदारनाथ, बदरीनाथ और चोपता में बर्फबारी, बर्फ से सफेद हो गयी समूची गंगा घाटी
केदारनाथ सहित कई स्थानों पर रविवार रात और सोमवार तड़के जमकर बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया।
केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला के साथ ही दुगलविट्टा और चोपता में बर्फबारी हुई है। इधर, मौसम के बदलाव से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है। देवभूमि उत्तराखंड में रविवार रात को जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ मंदिर के कपाट सोमवार से बंद हो रहे हैं। इससे पहले ही हुई बर्फबारी से मंदिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर में हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।
आपको बता दें कि पंद्रह दिन पहले भी केदारनाथ में बर्फ गिरी थी। इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए थे। उनके लौटने के कुछ ही देर में यहां बर्फबारी शुरू हो गई।