उत्तराखंड के डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करती ही अशोक कुमार ने प्रदेश में लापरवाही बरत रहे पुलिकर्मियों को सख्त संदेश दिया है।
उनका कहना है कि जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा- हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने अधिकारों का सदुपयोग पीड़ित, गरीब और असहायों के हित में करें। यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया जाता है, तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
