सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को देहरादून में राजभवन तक कूच किया।
राजभवन कूच में पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी मांग की।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को देहरादून में राजभवन तक कूच किया।
राजभवन कूच में यह जनता का सैलाब है यह उत्तराखंड की भावना का सैलाब है जो कांग्रेस के रूप में आज सड़कों पर उतरा है और @tsrawatbjp भाजपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग लेकर आया है: @harishrawatcmuk #त्रिवेंद्र_रावत_इस्तीफा_दो pic.twitter.com/PrrTTKXog1
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) October 29, 2020
राजभवन कूच में पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी मांग की।