वीडियो: जुबिन नौटियाल ने ‘तारो के शहर’ गाने से मचाया धमाल, आपने देखा क्या?
उत्तराखंड की शान, सिंगर जुबिन नौटियाल का गाना ‘तारो के शहर’ रिलीज होते ही यूट्ब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को अब तक 17,659,719 ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने को जुबिन ने पहाड़ के लोकशन में दोबारा गाया है। उन्होंने गाने के अंश को ट्वीट किया है। ओरिजनल गाने में नेहा कक्कड़ और सन्नी कौशल एक साथ देखने को मिलेगें। इस गाने को जुबिन नोटीयाल ने नेहा कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। जुबिन के इस नए गाने का वीडियो नीचे आप देख सकते हैं।