देवों की भूमि उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित मां चंद्रबदनी की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।
जिसे Uttarakhand Tourism ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में यहां की खूबसूरती को निहारा जा सकात है… टिहरी गढ़वाल जनपद में स्थित मां चंद्रबदनी मंदिर भारतवर्ष में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक है। चंद्रकूट पर्वत पर स्थित यह सिद्धपीठ बांज‚ बुरांश, काफल और देवदार वृक्षों से घिरी है।
चन्द्रबदनी मंदिर देवी सती की शक्तिपीठों में से एक एवम् पवित्र धार्मिक स्थान है। आपको बता दें, आदि जगतगुरु शंकराचार्य ने यहां शक्तिपीठ की स्थापना की। धार्मिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि में चन्द्रबदनी उत्तराखंड की शक्तिपीठों में महत्वपूर्ण है । स्कंदपुराण, देवी भागवत व महाभारत में इस सिद्धपीठ का विस्तार से वर्णन हुआ है।