खेल

एशेज चौथा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच ड्रॉ हुआ मैच, इस बल्लेबाज ने खेली शानदार पारी

एससीजी में खेला जा रहा चौथा टेस्ट यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा रहा। मैच ड्रॉ होने के बाद भी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से बढ़त बनाए हुए है।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच दोनों टीमों के बीच अब होबार्ट में खेला जाएगा। पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 134 ओवर में आठ विकेट खोकर शानदार 416 रन बनाए। इस दौरान मैच में डेब्यू कर रहे उसमान ख्वाजा ने शतक लगाते हुए 137 रन बनाए। गेंदबाज ब्रॉड के ओवर में ख्वाजा क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, चौथे नंबर के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भी अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 67 रन की पारी खेली और ब्रॉड के ओवर में आउट हो गए।

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 79.1 ओवर में दस विकेट खोकर 294 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज स्टोक्स ने अर्धशतक लगाते हुए 66 रन की पारी खेली और बेयरस्टो ने 113 रन की शानदार पारी खेली और बोलैंड के ओवर में कैच थमा बैठे।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 68.5 ओवर में छह विकेट खोकर 265 रन की पारी खेली थी। जिसमें डेब्यू कर रहे ख्वाजा ने एक बार फिर शतक लगाते हुए 101 रन की पारी खेली। वह इस पारी में नाबाद रहे थे। बल्लेबाज ग्रीन ने अर्धशतक लगाते हुए 74 रन की शानदार पारी खेली थी।

चौथे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड टीम ने 102 ओवर में नौ विकेट खोकर 270 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 77 रन की शानदार पारी खेली और स्टोक्स ने अर्धशतक लगाते हुए 60 रन की पारी खेली। इस दौरान दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा टेस्ट ड्रा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *