IndiaIndia NewsNewsराजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी को एक और झटका

लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी और मोदी सरकार को झटका लगा है। पीएम मोदी की बायोपिक के बाद अब उनके जीवन पर आधारित वेब सीरीज पर बैन लग गया है।

चुनाव आयोग ने Modi-Journey of a Common Man के रिलीज पर रोक लगा दी है। इलेक्शन कमीशन ने इरोज नाऊ को आदेश दिया कि वह वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग अपने सभी मीडियम पर बंद करे। प्रधानमंत्री पर बनी सीरीजे के 5 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/Bv3rDeAHNmX/?utm_source=ig_web_copy_link

 चुनाव के दौरान इसके रिलीज को लेकर डायरेक्टर ने कहा कि ये महज संयोग है। हम तो सीरीज पर 11 महीने से काम कर रहे थे, लेकिन टेक्न‍िकल समस्याओं के चलते सीरीज को स्ट्रीम कराने में टाइम लगा। इस सीरीज को उमेश शुक्ला ने बनाया है। सीरीज में पीएम मोदी के तीन फेज को दिखाया गया है।

इससे पहले पीएम मोदी पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को बैन कर दिया गया था। विवेक ओबरॉय स्टारर की ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। आरोप था कि ये फिल्म चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है। आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने आयोग से फिल्म को लेकर 19 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में उसे रिपोर्ट सौंपने को कहा था, लेकिन गुड फ्राइडे की छुट्टी होने की वजह से आयोग रिपोर्ट दाखिल नहीं कर पाया। अब इस केस की सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *