ऋषभ पंत को अब इस खिलाड़ी ने दिया बेबीसिटिंग का ऑफर
ऋषभ पंत ने बुधवार सुबह सोशल साइट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए गुड मॉर्निंग लिखा। इसके जवाब में हाल ही में पिता बने रोहित शर्मा ने लिखा ”सुना है कि आप बहुत अच्छे बेबीसिटर हैं, मुझे भी फिलहाल एक बेबीसिटर की जरूरत है, रितिका बहुत खुश हो जाएगी।”
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचने वाली विराट कोहली की ‘कंपनी’ की हर तरफ तारीफ हो रही है। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया ने ना केवल सीरीज जीती बल्कि खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन का फायदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। इस फेहरिस्त में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। पंत ने एक और इतिहास अपने नाम कर लिया है। 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। एक तरफ तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन के लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। वहीं दूसरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की पत्नी के द्वारा किये गए मजाक को लेकर भी वो चर्चा में हैं। अब दूसरे खिलाड़ी भी ऋषभ पंत से मजाक कर रहे हैं।
Morning buddy. Heard your a good baby sitter, need one right now. Ritika will be quite happy 😃 @RishabPant777 https://t.co/JkGWTYpnBk
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 9, 2019
दरअसल ऋषभ पंत ने बुधवार सुबह सोशल साइट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए गुड मॉर्निंग लिखा। इसके जवाब में हाल ही में पिता बने रोहित शर्मा ने लिखा ”सुना है कि आप बहुत अच्छे बेबीसिटर हैं, मुझे भी फिलहाल एक बेबीसिटर की जरूरत है, रितिका बहुत खुश हो जाएगी।” रोहित दिसंबर 30 को पिता बने हैं और इसी वजह से वो सिडनी टेस्ट में भी नहीं खेले थे।
Well hello world! Let’s all have a great 2019 😉 pic.twitter.com/N1eJ2lHs8A
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 3, 2019
दरअसल पूरा मजाक का पूरा किस्सा मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत की बैटिंग के दौरान शुरू हुआ। मैच के दौरान जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तब विकेटकीपिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उन्हें तंग करते हुए कहा था कि अब वनडे और टी-20 टीम में धोनी की वापसी हो गई है। ऐसे में अब तुम खाली हो जाओगे तो मेरे बच्चों की बेबीसिटिंग कर लेना। मैं अपनी पत्नी को सिनेमा दिखाने ले जाऊंगा।
https://www.instagram.com/p/BsFj6kKDl8w/?utm_source=ig_web_copy_link
इस किस्से के बाद जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के घर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए पार्टी रखी गई। तब टिम पेन की पत्नी ने अपने बच्चों के साथ पंत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- बेस्ट बेबीसिटर।