लोकसभा चुनाव: बेगूसराय में मतदान से पहले बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह को बड़ा झटका, केस दर्ज
बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिरजा सिंह विवादित बयान देकर बुरे फंस गए हैं। बयान को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
गिरिराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है। बेगूसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए गुरुवार को गिरिराज के खिलाफ बेगूसराय के नगर थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया।
बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जो वंदेमातरम् नहीं कहेगा, उसे कब्र के लिए तीन हाथ जगह भी नहीं मिलेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गिरिराज का यह बयान अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
गिरिराज के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125 और 123, भादवि की धारा 153 ए, 153 बी, 295 ए, 171 सी, 188, 298 तथा 505 दो के तहत गुरुवार को नगर थाना में केस दर्ज किया गया है।
बेगूसराय में गिरिराज का मुकाबला सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है। बेगूसराय में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।