Pauri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी, पौड़ी के कंडोलिया पार्क में योगा कार्यक्रम शुरू

आगामी 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। उत्तराखंड में 6 दिन पहले ही योगाभ्यास कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है।

बुधवार से पौड़ी में योग अभ्यास कार्यक्रम शुरू हो गया है। पौड़ी स्थित कंडोलिया पार्क में आज, बुधवार से योगा कार्यक्रम शुरू हो गया। 21 जून तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने शुभारंभ किया। इसके लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर दी गई थी।

सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाए जा रहा है। इसी को देखते हुए आज, बुधवार से सप्ताह भर तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिला आयुर्वेदिक विभाग के योग शिविर के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. राकेश सेमवाल ने बताया कि जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे बुधवार सुबह 7 बजे पौड़ी के कंडोलिया पार्क में योग सप्ताह का शुभारंभ किया। जबकि 16 जून से 21 जून तक योगाभ्यास कार्यक्रम कंडोलिया के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रमेश प्रसाद नौटियाल ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय योगा कार्यक्रम परमार्थ निकेतन में आयोजित होगा। 20 जून को सुबह 7 बजे पौड़ी में रन फोर योगा कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *