Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, अगले 2 दिनों तक इन जिलों में रहें सावधान!

उत्तराखंड में मौसम विभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है।

हाल के दिनों में राज्य में हुई बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं। प्रदेश में के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के दौरान हुए हादसों में कई लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट इस लिए जारी किया गया है, ताकि लोग सावधान रहें।

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 और 6 अगस्त कोचमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, और पौड़ी में मूसलाधार बारिश बारिश कहर बरपा सकती है।

इससे पहले भारी बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ था। भूस्खलन की वजह से केदारनाथ हाइवे भी में बंद हो गया था। इसके चलते सैकंड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के लोगों से सावधान रहने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सरकार ने शिक्षकों दी बड़ी सौगात, छठा वेतनमान को लेकर किया बड़ा ऐलान

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण लागू, शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में मिलेगा लाभ

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में पॉलीथिन में सामान बेचने वाले दुकानदार सावधान! अब लगेगा इतना जुर्माना, हाईकोर्ट का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *