IndiaNews

आज लॉन्च होगा iPhone 11!, लॉन्चिंग से पहले जानिए उसकी कीमत और फीचर

iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी टेक कंपनी Apple आज आईफोन सीरीज के कई फोन लॉन्च करेगी। कंपनी आज भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे एक इवेंट आयोजित करेगी।

जिसमें कंपनी iPhone 11, iPhone 11 R और iPhone 11 Max लॉन्च करेगी। इसके साथ ही iOS 13 का भी ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही इस इवेंट में कंपनी Apple Watch, Apple TV भी लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार Mac Book Pro भी लॉन्च करेगी।

आपको बता दें एप्पल कंपनी साल 2012 से ही हर साल सितंबर में iPhone का नया वर्जन लॉन्च करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 11 में ट्रिपल लेंस कैमरा हो सकता है। जो कि वाइड एंगल फोटोज़ लेने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन दे सकती है। जैसे कि अभी एप्पल वॉच के कुछ वर्जन में होता है। कंपनी ये पहले ही साफ कर दिया था कि iPhone का नया वर्जन 5जी कंपेटिबल नहीं होगा, लेकिन एप्पल के साल 2020 तक 5जी कंपेटिबल फोन लॉन्च करने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल तीन नए आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें से एक iPhone XR का अगला वर्जन होगा जो सबसे कम कीमत का हो सकता है। इसके अलावा iPhone 11 और iPhone 11 Max होगा। डिजाइन में ज्यादा बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन बैक पैनल पर काफी बदलाव होंगे। iPhone 11 की शुरुआती कीमत 1000 डॉलर यानि करीब 75,541 रुपये हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *