Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: हरीश रावत का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बड़ा आरोप, धरने पर बैठे

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऋषिकेश में धरने और उपवास पर बैठ गए हैं। वो टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपने का विरोध कर रहे हैं। धरने पर बैठने के दौरान रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी पर हमला बोला।

इसके साथ ही उन्होंने जनआंदोलन की भी चेतावनी दी। वहीं हरीश रावत के आरोपों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपने की जानकारी मेरे पास नहीं है। अगर ऐसा होता तो मुझे पता होता। सीएम ने कहा ‘हरीश रावत को रात को सपना आता है और वे सुबह धरने पर बैठ जाते हैं।  ऐसा करके वो जनता को भ्रमित करने का काम न करें।’

सीएम के इस बयान पर हरीश रावत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सीएम को अगर इतना ही भरोसा है तो वो विधानसभा में सत्र बुलाकर प्रस्ताव पास कर दें कि इसका निजीकरण नहीं होगा तो विश्वास आ जाएगा। हरीश रावतन  आरोप लगाया कि पूरी बीजेपी बड़े उद्योगपतियों और अडानी के आगे नतमस्तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *