India NewsNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: ‘भोली’ सूरत वाले पलक झपकते दो पहिया वाहनों पर कर रहे हैं हाथ साफ, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

उत्तराखंड के देहरादून की कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पार्दफाश किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह के पांच सदस्य नाबालिग निकले हैं।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 6 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। इसमें दो स्कूटी हैं और चार बाइक हैं। आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरोह का सरगना नाबालिगों से चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाया करता था। इसके बाद चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दाम में बेच दिया करते थे।

आरोपियों कि गिरफ्तारी के बाद ASP अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में शहर में कई जगहों से दो पहिया वाहन चोरी होने के 6 मामले दर्ज कराए गए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद चोरों की धरपकड़ के लिए एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ मसूरी अरविंद सिंह रावत की अगुवाई में कैंट कोतवाली की टीम गठित की गई थी।

ASP ने बताया कि गठित टीम ने मामले की जांच शुरू की। चोरों की तलाशी शुरू की। मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए। इसके आधार पर पुलिस ने आगे की पड़ताल की। जांच के दौरान ये पाया गया कि दो पहिया वाहनों की चोरी में नाबालिग चोरों का हाथ था।

इसी बीच कैंट पुलिस किशननगर चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोककर कागजात दिखाने के लिए कहा। युवकों ने बताया कि उनके पास कागजात नहीं हैं। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ कि बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान अवनीश निवासी कौलागढ़ और अभिषेक निवासी गांधीनगर के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि वो नाबालिग बच्चों से वाहन चोरी कराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचने का काम करते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *