उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और बेटे-बहू में कोरोना की पुष्टि के बाद ये इलाका सील, घर से निकलने पर पाबंदी
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार में कोरोना की पुष्टि के बाद प्रशासन ने देहरादून के सर्कुलर रोड, डालनवाला स्थित उनके आवास के आसपास के इलाके को सील कर दिया है।
पूरे इलाके को कंटोनमेंट जोन बना दिया है। अगले आदेश तक यहां के लोग इलाके से बाहर नहीं जाएंगे। इसके साथ इलाके मे बैंक, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान भी प्रशासन ने बंद रखने का फैसला लिया है।जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पर्यटन मंत्री के सर्कुलर रोड स्थित आवास के पूरब में कर्जन रोड, पश्चिम में अब्दुल्ला खान का मकान, उत्तर में अमित अग्रवाल का मकान और दक्षिण में 13 म्यूनिसिपल रोड के इलाके को पाबंद किया है। डीएम ने कहा कि इस इलाके में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति अब प्रशासन कराएगा।
प्रशासन के मुताबिक, परिवार का एक सदस्य खरीदारी के लिए बाहर निकल सकता है। मोबाइल वैन के जरिए सील किए गए इलाके में दूध की सप्लाई की जाएगी। नगर निगम को क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ मुनादी कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस इलाके की बैरिकेडिंग करेगी।
सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के मुताबिक, अगर कोई इमरजेंसी है तो कंटोनमेंट जोन के लोग पुलिस को टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगर निगम की टीम ने रविवार को सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास और आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना से कोहराम! कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और बेटे-बहू समेत 22 लोग पाए गए पॉजिटिव