उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं का नया कार्यक्रम घोषित
उत्तराखंड शिक्षा परिषद ने बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि 20 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 10वीं की गणित की परीक्षा होगी। इसी दिन दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरमीडिएट की संस्कृत, उर्दू और पंजाबी की परीक्षा होगी। वहीं 22 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 10वीं की उर्दू और इसी दिन दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरमीडिएट की जूलोजी, कृषि, गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र, कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
23 जून यानि मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हाईस्कूल की पंजाबी, बंगाली और संस्कृत की परीक्षा कराई जाएंगी। जबकि इसी दिन दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरमीडिएट की भूगोल और भूगर्भ विज्ञान की परीक्षाएं होंगी। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च के महीने में देशभर में लॉकडाउन लगाना पड़ा था। जिसकी वजह से बोर्ड की कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। वहीं बचे हुए विषयों की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान हुआ है।