उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बनाए गए हैं 38 कोविड सेंटर, DM ने बताया कैसी है व्यवस्था
कोरोना महामारी के खिलाफ उत्तराखंड जंग जारी है। कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कदम उठा रहा है।
प्रवासियों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उनके लिए अलमोड़ा जिले में 38 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। इनमें सभी सुविधाएं दी गयी हैं। मंगलवार को अलमोड़ा के होटल शिखर का निरीक्षण करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि होटल शिखर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसमे उन्होंने कहा की होटल के मालिक राजेश बिष्ट द्वारा बहुत उचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि होटल के मालिक द्वारा उनको सबसे पहले क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन को दिया। इसके साथ ही उनके द्वारा बहार से आ रहे प्रवासियों के लिए भी उचित व्यस्था की जा रही है, जिसके लिए वो उनका धन्यबाद करते हैं।