उत्तराखंड में आज कोरोना के 81 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार
उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए।
इन मामलों के साथ ही राज्य कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर दो हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2023 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, जो 81 मामले सामने आए हैं, उनमें हरिद्वार में 3, अल्मोड़ा में 14, देहरादून में 35, नैनीताल में 8, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में 2, पौड़ी और उत्तरकाशी में 1-1, बागेश्वर में 5 और ऊधमिसंह नगर में 3 संक्रमित सामने आए हैं।
अच्छी बात ये है कि राज्य में अब तक 1,254 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के 717 केस सक्रिय हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।