सावधान! उत्तराखंड के इन जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना
उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत से फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। आने वाले आगले दो दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून समेत 7 जिलों में लगातार दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
राज्य में लगातार आगले तीन से चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में पहाड़ों में भूस्खलन और बरसाती नालों के उफान से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को दोचार होना पड़ सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 18 से 21 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है।
18 और 19 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 18 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
19 अगस्त को टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।