Uttarkashiउत्तराखंड

LAC पर नाजुक हालात के बीच उत्तरकाशी में एयरफोर्स की पेट्रोलिंग, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी को किया एक्टिव

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सेना प्रमुख खुद कह चुके हैं कि LAC पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

जिसे देखते हुए भारत और चीन के बीच जितनी सीमााएं हैं। वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उनमें से एक उत्तराखंड से लगी हुई भारत-चीन सीमा भी है। जहां चौकसी बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड से सटे एलएसी पर आईटीबीपी के जवान अलर्ट पर हैं।

इसके साथ ही एलएसी पर इंडियन एयरफोर्स के जेट्स, हेलीकॉप्टर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। आपको बता दें, शुक्रवार को भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उत्तरकाशी में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पेट्रोलिंग की। जानकारी के मुताबिक वायुसेना के चार विमानों ने बॉर्डर पेट्रोलिंग करते हुए ताजा स्थिति का जायजा लिया।

आपको ये भी बता दें, कि पूरा LAC करीब 3,488 किलोमीटर का है, उत्तराखंड 345 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा साझा करता है। LAC का मिडिल सेक्टर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड है। चीन कई बार चमोली के बाड़ाहोती और माणापास में घुसपैठ की हिमाकत कर चुका है। ऐसे में ये दोनों जगहों पर सेना की तैनाती ज्यादा की गई है।

उधर, खबर है कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में एयरफोर्स ने हवाई पट्टी को एक्टिव कर दिया है। वायुसेना के विमान अक्सर इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल पेट्रोलिंग और मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *