कोरोना के कहर के बीच सांसद प्रदीप टम्टा का बोले, कम्यूनिटी ट्रांसफर की ओर बढ़ रहा उत्तराखंड!
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने इस पर चिंता जाहिर की है।
सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार के पास इससे निपटने की कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना प्रदेश में कहर बरपा रहा है। खास तौर पर राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में हालात खतरनाक होते जा रहे हैं। टम्टा ने कहा कि ऐसा हालात में भी सरकार गंभीर नहीं है।
सांसद टम्टा ने कहा कि जिस तरह राज्य के पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे जिलों में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि ये कम्यूनिटी ट्रांसफर की ओर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट कराने चाहिए ताकि इस पर काबू पाया जा सके। टम्टा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को रोकने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि लापरवाही की सजा जनता भुगतना पड़ रहा है।