Entertainmentउत्तराखंड

उत्तराखंड के राघव जुयाल वेब सीरीज ‘अभय 2’ में धमाल मचाने को तैयार, इससे जुड़े उन्होंने किए कई खुलासे!

उत्तराखंड के रहने वाले अभिनेता और डांसर राघव जुयाल ने वेब सीरीज ‘अभय 2’ में विलेन की भूमिका निभाई है।

निगेटिव रोल को निभाने के लिए उन्होंने कैसे खुद को तैयार किया, इस बारे में खुद उन्होंने जानकारी दी है। राघव ने कहा, “एक अभिनेता के लिए संदर्भों को देखना बहुत खतरनाक होता है, क्योंकि अभिनय से मतलब किसी के व्यक्तिगत अनुभव से है कि वह उस विशेष क्षण में कैसा महसूस करता है और चरित्र के साथ कितनी सहानुभूति रखता है।”

‘एबीसीडी 2’ के अभिनेता ने कहा, “मेरे अनुसार, एक व्यक्ति न सिर्फ शिल्प के बारे में सीखता है, बल्कि अभिनय करते समय वो खुद के बारे में काफी कुछ सीखता और अनुभव करता है। कई बार हम ऐसे रोल निभाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा होता है। उदाहरण के लिए, जो चरित्र मैंने निभाया है, वो मुझसे अलग है, ऐसे में मुझे उसके काम और प्रतिक्रियाओं को समझने के लिए एक समानांतर विचार प्रक्रिया रखनी पड़ी।”

आठ एपिसोड की इस सीरीज में एक इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के रूप में कुणाल खेमू नजर आते हैं। केन घोष द्वारा निर्देशित यह शो जी5 पर दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *