पौड़ी: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी ने कोविड अस्पतालों का लिया जायजा
जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी श्रीनगर में कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर ये कमेटी गठित की गई है।
इस कमेटी ने श्रीनगर में कोरोना अस्पताल श्रीकोट और कोविड केयर सेंटर डोभ श्रीकोट में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कोरोना संक्रमितों से वीडियो कॉल के जरिए बात की। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में 25 और कोविड केयर सेंटर डोभ श्रीकोट में 14 संक्रमित भर्ती हैं।
कमेटी के सदस्यों ने कोविड सेंटरों के व्यवस्थापकों से जानकारी लेने के बाद संक्रमितों के खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। कोविड अस्पताल श्रीकोट में खाने के पैकेट में प्लास्टिक प्रयोग करने पर प्राधिकरण की सचिव ने नाराजगी जताई। प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी। साथ ही साफ-सफाई में सुधार लाने को कहा।
निरीक्षण करने गई टीम के मुताबिक, अस्पताल में 60 और आईसीयू में कुल 8 बेड हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सबसे पुराना मरीज 9 दिन पहले भर्ती हुआ था। यहां पीपीपी किट भी पर्याप्त मात्रा में हैं। जनरेटर की भी व्यवस्था है। यहां के अस्पताल में मरीजों को हर दिन मीनू बदलकर तीन टाइम खाना दिया जा रहा है।