नैनीताल: शिक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए बहुत अच्छी पहल
हल्द्वानी में शिक्षा विभाग उद्यान संस्था की मदद से शहर के सरकारी स्कूलों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहा है।
नैनीताल के हल्द्वानी में लोगों को शिक्षा प्रति जागरुक करने के लिए एक अच्छी पहल की गई है। शिक्षा विभाग उद्यान संस्था की मदद से शहर के सरकारी स्कूलों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहा है। शिक्षा विभाग की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों में आ कर शिक्षा लें। उद्यान संस्था के छात्र हल्द्वानी के कई सरकारी स्कूलों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग से शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रही है। जिससे बच्चों के सरकारी स्कूलों की ओर कदम बढ़ सकें।
संस्था के सदस्य शिखा पांडे के मुताबिक शिक्षा विभाग की इजाजत के बाद स्कूलों की दीवारों और क्लास रूम में वॉल पेंटिंग से बच्चों और अभिभावकों को जागरुक किया जा रहा है। संस्था का मकसद है कि सभी बच्चे शिक्षित हों। इस मुहिम में शिक्षा विभाग का भी योगदान है। शिक्षा विभागसंस्था को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।