वीडियो: 15 साल का इंतजार हुआ खत्म, जनता के लिए खुला देश का सबसे लंबा डोबरा-चांठी पुल
उत्तराखंड वासियों को त्रिवेंद्र सरकार ने एक और ऐतिहासिक तोहफा दिया है। टिहरी जिले में बना देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज डोबरा-चांठी आज से जनता के लिए खुल गया है।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया। आपको बता दें, डोबरा-चांठी का ये पुल देश का पहला ऐसा झूला पुल है, जिसकी लंबाई 725 मीटर है और जो भारी वाहन चलाने लायक बना है। यह पुल समुद्रतल से 850 मीटर की ऊंचाई पर बना है।
डोबरा-चांठी पुल की खास बातें:
- पुल की चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें से साढ़े पांच मीटर पर वाहन चलेंगे।
- डेढ़ मीटर पर पुल के दोनों तरफ 75-75 सेंटीमीटर फुटपाथ बनाए गए हैं।
- पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें से 440 मीटर झूला पुल है।
- 260 मीटर डोबरा साइड और 25 मीटर का एप्रोच पुल चांठी की तरफ बनाया गया है।
- पुल के दोनों किनारों पर 58-58 मीटर ऊंचे चार टॉवर निर्मित हैं।