पौड़ी गढ़वाल: नयार घाटी तीन दिनों तक दिखेगा खेलों का करतब, सीएम ने किया एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन
उत्तराखंड के पौड़ी की नयार घाटी में आज से दिन तक चलने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2020 की शुरुआत हो गई है।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मेले का उद्घाटन किया। अगले तीन दिनों फेस्टिवल के दौरान पैरा-ग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून, ट्रेल रनिंग और माउंटेन बाइकर्स अपना करतब दिखाएंगे।
यहां उद्घाटन के दौरान सीएम रावत ने नयार क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, बिलखेत स्कूल के सौंदर्यीकरण सहित क्षेत्र के विकास के लिए समेत कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन से पौड़ी की नयार घाटी को नया एडवेंचर डेस्टिनेशन बनाने में मदद मिलेगी
इसके अलावा सीएम ने पौड़ी की नयार घाटी-सतपुली बिलखेत में दो योजनाओं का शिलान्यास और चुनावड़ी डांडा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया।