पहाड़ों में कड़ाके की ठंड के बीच भी गुलदार के गांव की तरफ आने का सिलसिला जारी है।
देवभूमि के पौड़ी जिले में भी इन दिनों गुलदार के दस्तक से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर शहर के डांग गांव में पिछले दो दिनों से लोगों में गुलदार के आतंक से दहशत का महौल बना हुआ है।
लोग अपने घरों से नहीं निकाल पा रहे हैं। गांव में गुलदार का आंतक इस कदर है कि दिन दहाड़े गुलदार चहल कदमी करते हुए नज़र आया है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। गुलदार दिन दहाड़े चहलकदमी करते हुए घनी आबादी वाले इलाकों में दिखाई दिया है।
वहीं, उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग को आदेशित कर दिया गया है कि डांग में जल्द पिंजरा लगाया जाए।