उत्तराखंड के इन इलाकों में हो रही है बर्फबारी, सैलानियों के खिले चेहरे
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कड़ाके की सर्दी के साथ बर्फबारी भी हो रही है। बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं।
केदारनाथ धाम, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम समेत पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा, चिरबिटिया समेत कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले के पर्यटन स्थल चिरबिटिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मिनी स्विटजरलैंड कहे जाने वाले चोपता में भी बर्फबारी हो रही है। यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। होटल व्यवसाइयों के मुताबिक, यहां के होटलों में नए साल के जश्न के लिए एडवांस में बुकिंग हो चुकी है।
वहीं, केदारघाटी में हुई बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश से पूरी केदारघाटी शीतलहर की चपेट में है। निचले इलाकों में हल्की बारिश होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कड़ाके की सर्दी होने की वजह से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसर गया है। सीमांत गांवों में भी बर्फबारी हो रही है।