DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी हुए कोरोना पाॅजिटिव, ये चार अधिकारी भी कोरेाना की चपेट में

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद अपने ट्वीटर एकाउंट पर की इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा कि ‘आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है। कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। आप सभी भी अपना ध्यान रखें।’

वहीं, उत्तराखंड सचिवालय में चार नौकरशाह कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं। इनमें एक अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और एक अपर सचिव शामिल हैं। बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने और कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत करने की मांग की है।

बता दें उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक 1 लाख 10 हजार 146 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 98492 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1767 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 7846 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *