पूर्व सीएम हरीश रावत ने RT-PCR के दाम बढ़ाने को बताया गलत, तीरथ सरकार से कहा- वापस लें फैसला
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश के सीएम तीरथ सरकार से RT-PCR के दाम बढ़ाने के फैसले को वापस लेने को कहा है।
हरीश रावत ने कहा है कि जिस समय लोग, महंगाई, कोरोना की मार सबसे त्रस्त हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी आपको यही वक्त मिला कि आपने RT-PCR के चार्जेज ₹200 बढ़ा दिये हैं।
रावत ने आगे कहा कि जब गरीब इलाकों और गांवों की बारी आयी तो आपने RT-PCR के दाम बढ़ा दिये, शहरी क्षेत्रों में भी लोग परेशान हैं और मैं समझता हूं यह उचित वक्त नहीं है RT-PCR के दाम बढ़ाने का, कितना ही बड़ा औचित्य क्यों न हो, सरकार को इसको वापस लेना चाहिये।