बिहार: अररिया में मॉब लिंचिंग, मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने 50 साल के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के अररिया जिले के सिकटी थाना इलाके में मवेशी चोरी करने के आरोप में 50 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
इस घटना के बाद पुलिस ने सिकटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
पुलिस के मुताबिक, 30 दिसंबर की रात सिमरबनी गांव निवासी मुस्लिम मियां के घर से दो लोग मवेशी चोरी कर भाग रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांववालों ने पीछाकर एक कथित चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डाल दिया, जो वायरल हो रहा है।
अररिया के एसपी केडी सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया और इसकी जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान काबुल मियां रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर सिकटी थाने में हत्या के मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था, जिस पर पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस समय वह जमानत पर जेल से बाहर था।
गौरतलब है कि नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक आरजेडी नेता की हत्या के बाद भीड़ ने आरोपी की बेटे की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद आरोपी के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। राज्य में लगातार आराधिक गटनाएं घट रही हैं। आए दिन हत्या जैसी वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं और जनता खौफ के साये में है।