पीएम मोदी के स्टार्टअप इंडिया से कितनों को फायदा हुआ?
जिस स्टार्टअप इंडिया का पीएम मोदी ने जोर-शोर से प्रचार किया था। देश के करीब 82 फीसदी स्टार्टअप्स को केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत कोई फायदा नहीं मिलता है।
ये खुलासा एक रिपोर्ट से हुआ है। लोकल सर्कल्स के सालाना स्टार्टअप सर्वे 2019 में कहा गया है कि सिर्फ 18 फीसदी स्टार्टअप्स और एसएमईज (छोटे और मझोले व्यापार) ने स्टार्टअप इंडिया योजना से फायदा मिला है। बता दें कि लोकल सर्कल्स एक सामुदायिक लोकल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसने देश के 15,000 स्टार्टअप्स, एसएमईज और आंत्रप्रेन्यर्स का सर्वे किया है।
इसके अलावा इस सर्वे में स्टार्टअप पर लगने वाले ‘एंजेल टैक्स’ मुद्दे पर भी चर्चा की गई। जिसमें 32 फीसदी स्टार्टअप्स ने बताया कि साल 2018 में इस संबंध में उन्हें आयकर विभाग से कई नोटिस मिले। रिपोर्ट में कहा गया है कि, “एंजेल टैक्स से आंत्रप्रेन्योर की मुश्किलें बढ़ी हैं, क्योंकि कई एसएमईज और स्टार्टअप्स को इस संबंध में आयकर विभाग ने नोटिस भेजे हैं।”
सर्वे में साल 2019 को लेकर 71 फीसदी स्टार्टअप के संस्थापक ने कहा कि वो अपने संगठन को आगे बढ़ाएंगे, जबकि 24 फीसदी ने कहा कि वे अपना स्टार्टअप बंद करने पर विचार कर रहे हैं। जबकि 5 फीसदी ने कहा कि वो अपना स्टार्टअप बेच देंगे। आपको बता दें कि स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत साल 2016 के जनवरी हुई थी। इसका मकसद देश के स्टार्टअप्स को इंकूवेशन, फंड और टैक्स में छूट देने समेत दूसरे फायदे पहुंचाना था।